Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Test link

नए 2000 को नॉट में छिपा हे राज आखिर 2000 के नए नोट में ऐसा है क्या जो रोज पकड़े जा रहे है,इतने लोग

2 min read

नए 2000 को नॉट में छिपा हे राज आखिर 2000 के नए नोट में ऐसा है क्या जो रोज पकड़े जा रहे है,इतने लोग

2000 की नॉट में छिपा हे राज जाने क्या हे
जब से 2000 के नए नोट मार्केट में आए है तब से तरह -तरह के अफवाहे फैलाई जा रही थी, कि इस नोट में चिप है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है फिर भी रोज-रोज देश के अलग -अलग राज्यों से भारी मात्रा में 2000 के नए नोटों के साथ लोग पकड़े जा रहे है। आखिर यह कैसे हो रहा है,जहां पहले कई वर्षो तक पुराने नोट रखने वाले शायद ही पकड़े जाते थे, लेकिन ऐसा है क्या इस नए नोट में?

हाल ही में हमने आपको एक खबर मे बताया था कि चैन्नइ में 42 करोड़ के नए नोटों के साथ एक शख्स पकड़ा गया था, वहीं उससे पहले एक एक्टर के कार से लाखों रुपए के 2000 रुपए के नए नोट पकडे़ गए थे ,वो भी भोपाल से 60 किलोमीटर दुर रास्ते में उसके कार से ,आखिर यह कैसे पता चल रहा है कि इस व्यक्ति के पास इतने नए नोट है, कुछ तो है, इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे है, जो इतने लोग इस नए नोट के साथ कैसे पकड़े जा रहे है।
दरअसल 2000 के नए नोट एक ऐसा डिवाइस है ,जिसके मदद से आप कहीं भी 2000 के नए नोट को छूपा दे, तो पता लगाया जा सकता है और इसे रेडियो एक्टिव इंक कहते है। कई देशों में रेडियो एक्टिव इंक का प्रयोग इंडिकेटर के रिप में किया जाता है, जिससे किसी भी चीज़ को खोजने में आसानी होती है।
इसलिए जो लोग 2000और 500 के नए नोट को लोग उन्ही जगहो पर छिपा कर रख रहे है,जहां पहले रखते थे और एक ही जगह पर भारी मात्रा में नए नोट को रखने के कारण पकड़े जा रहे है।
हालांकि इस इंक की सक्रियता एक समय के बाद कम होते जाता है, जिसके कारण आने वाले समय में नई करेंसी भी बंद हो सकती है। रेडियो इंक का प्रयोग पहले से ही बाहर के देशों में हो रहा है।
2000 की नॉट में छिपा हे राज जाने क्या

You may like these posts

Post a Comment

Thanks For Connecting With Us