भारत में 40 हजार सर्वरों का डेटा चुराया राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले लीजन ग्रुप का दावा
कांग्रेसउपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले लीजन ग्रुप ने भारत में 40 हजार सर्वर हैक करने का दावा किया है। एक अमेरिकी अखबार को दिए इंटरव्यू में ग्रुप ने कहा कि उसके पास हजारों टीबी डेटा है। राहुल के अलावा कांग्रेस, पत्रकार बरखा दत्त रवीश कुमार और शराब कारोबारी विजय माल्या के ट्विटर अकाउंट और ईमेल भी लीजन ने हैक किए थे।
अखबार के अनुसार लीजन ने अपोलो हॉस्पिटल्स के सर्वर में भी सेंध लगाई थी। उसका दावा है कि यह डेटा जारी किया तो भारत में हड़कंप मच सकता है। लीजन ने कहा कि उसका कोई राजनीतिक मंसूबा नहीं है। उनके पास सभी फील्ड से जुड़ा हजारों टीबी डेटा है। इसमें से कुछ जीबी डेटा भारत की मशहूर हस्तियों से जुड़ा है।
बिना सोचे-समझे जो जानकारी हाथ लगी, हैकर्स ने उसे सार्वजनिक कर दिया। जैसे बरखा दत्त के हैक ईमेल का कुल डेटा 1.2 जीबी है। इसका कुछ हिस्सा ही सार्वजनिक किया गया है। लीजन ने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी को अगला टारगेट बनाने की चेतावनी दी है।{पत्रकार बरखा दत्त रवीश कुमार और विजय माल्या के ट्विटर अकाउंट और ईमेल भी लीजन ने किए थे हैकदिल्ली में ही हो सकता है हैकरअखबारने आशंका जताई कि हैकर भारत के ही किसी कोने में है।
बातचीत के दौरान उसने कहा कि उसे दिल्ली में अच्छा नहीं लगता। वह नशे में डूबने के लिए रूस जाना चाहता है। दावा किया कि उसे गांजे की लत है। दुनियाभर में उसकी टोली के 7 से 9 लोग भी हैं।
वॉट्सएपजैसे सॉफ्टवेयर से हुई बातलीजनके एक सदस्य ने अखबार से वॉट्सएप जैसे इंस्टैंट मैसेजिंग सॉफ्टवेयर के जरिए बात की। पहला संपर्क लीजन द्वारा पब्लिक की गई ईमेल से हुआ। बातचीत के दौरान वह कभी दोस्ताना तो कभी उत्तेजित होता रहा। अखबार के अनुसार उसका बातचीत का लहजा बेहूदा और बदतमीज रहा।
भारत में 40 हजार सर्वरों का डेटा चुराया