धमाकाः एक नहीं तीन-तीन खुशखबरी लेकर आया है जिओ
नई दिल्ली (12 जून): जिओ को अपने ग्राहकों को सर्विस देने के साथ खुश खबर और सरप्राइज देने के लिए भी जाना जाता है, इस बार भी जिओ की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए तीन खुशखबरी हैं।
पहली खबर तो यह कि जिओ ने इंटरनेट की स्पीड के मामले में 19.12 एमबीपीएस का नया रिकॉर्ड बनाकर बाकि सभी कंपनियों को पीछे कर दिया है। जिओ ने डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में खुद अपना ही 18.48 एमबीपीएस का रिकॉर्ड तोडकर नया रिकॉर्ड बनाया है जो कि 19.12 एमबीपीएस है।
इसके दिवाली के आस-पास रिलायंस जिओ अपनी फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करेगी जिसका सभी लोगो को इंतज़ार है। जिओ 500 रुपये में 100 जीबी डेटा का ऑफर दे सकती है और इस वजह से टेलीकॉम की तरह ब्राडबैंड बाजार में भी प्राइस और डेटा वॉर शुरू हो सकता है, जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
तीसरी खबर यह कि कंपनी ने कम दाम में फीचर फोन लॉन्च करने की योजना बनाई है, और जिओ इस फीचर फोन को 1500 रुपये के अंदर लेकर आ रहा है।
ज्यादा जानकारी के लिए यहां कलीक करे