Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Test link

अगर आपका भी खता SBI में है, तो जरूर पढ़े यह खबर ….

2 min read

नई दिल्ली : SBI यानि भारतीय स्टेट बैंक एक बार फिर अपने सर्विस चार्ज में बड़ा बदलाव  तैयार है। यदि आपका भी अकाउंट SBI में है तो ये खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें SBI के नए नियम के बाद खाताधारकों को कुछ सेवाओं के लिए अधिक भुगतान करना पड़ेगा। यह नियम 1 जून से लागू होंगे।

आपको बता दें कि 1 जून से यदि आप बैंक में जाकर कटे-फटे नोट बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक आपसे 2 से लेकर 5 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।  ये शुल्क आपको तभी देना होगा जब आप 20 से ज्यादा या फिर 5000 रुपए से अधिक होंगे।
20 से ज्यादा नोट बदलवाने पर 2 रुपए का अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा, साथ ही इसपर सर्विस चार्ज भी लागू होगा।  बदले जाने वाले नोटों की कुल कीमत 5,000 रुपए से ज्यादा है तो भी आपको 2 से लेकर 5 रुपए तक का शुल्क देना होगा। इस पर सर्विस चार्ज भी लगाया जाएगा।

ऑनलाइन बैंकिंग
इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और यूएसएसडी तरीके से आईएमपीस (इमीटिएड पेमेंट सिस्टम) फंड ट्रांसफर करने पर भी लगने वाले शुल्कों में बदलाव किया गया है। एक लाख तक के ट्रांसफर पर पांच रुपये, एक लाख से दो लाख पर 15 रुपये और दो लाख से पांच लाख तक की रकम ट्रांसफर करने पर 25 रुपये शुल्क अदा करना पड़ेगा। यहां भी सर्विस टैक्स अलग से झटका लगेगा।
एटीएम कार्ड
एक जून से एसबीआई केवल रुपे डेबिट कार्ड ही मुफ्त मुहैया कराएगा। इसके अलावा मास्टर एवं वीजा कार्ड लेने पर शुल्क देना होगा। बैंक ने अपने वॉलेट बडी को लेकर भी शुल्क में बदलाव किए हैं।

चेक बुक
खाताधारक अगर 10 पेज की चेक बुक लेने पर 30 रुपए, 25 पेज की चेक बुक के लिए 75 रुपए और 50 पेज की चेक बुक के लिए 150 रुपए का भुगतान करना होगा, साथ ही सर्विस टैक्स भी लगेगा।

संदभँ

You may like these posts

Post a Comment

Thanks For Connecting With Us