नई दिल्ली (3 मार्च): अब रेल टिकट लेने के लिए आपको स्टेशनों पर लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत एटीएम के मार्फत रेल टिकट मुहैया करवाए जाएंगे। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, रेलवे ने साल 2016 में इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ में एक पायलट प्रॉजेक्ट शुरू किया था जिसके नतीजे अब आने लगे हैं।
रिपोट्स के मुताबिक, रेलवे बोर्ड और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के निर्णय के मुताबिक, सेंटर फॉर रेलवे इन्फर्मेशन सिस्टम (क्र्रिस) ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इस सॉफ्टवेयर को एटीएम में इंस्टॉल किया जा सकेगा और फिर एटीएम से जनरल टिकट हासिल किए जा सकेंगे। चूंकि रेलवे चाहती है कि यह सुविधा लोगों को जल्द से जल्द मिले, इसके लिए जल्द ही कुछ प्रमुख एटीएम के साथ ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग (एटीवी) मशीन लगाने पर विचार किया जा रहा है।