Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Test link

SBI की 'टच इन' ब्रांच का शुभारंभ, 10 मिनट में खुद खोलें अपना अकाउंट

1 min read
SBI की 'टच इन' ब्रांच का शुभारंभ, 10 मिनट में खुद खोलें अपना अकाउंट
Dainikbhaskar.com 03 Jan.2017 13:23

मेरठ. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को शहर में अपनी पहली 'टच इन' शाखा का शुभारंभ किया। यह शाखा गंगा प्लाजा के पास खोली गई है। पहले ही दिन इसके माध्यम से अपना बैंक अकाउंट खोलने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। 5 से 10 मिनट में खुल जाता है अकाउंट...
- भारतीय स्टेट बैंक के जीएम अजित सिंह ठाकुर ने इन टच शाखा का शुभारंभ किया।
- नए साल में शहरवासियों को 'टच इन' शाखा की सुविधा देने के लिए रीजनल मैनेजर आरबीओ-7 आरिफ खान का विशेष योगदान रहा।
- इस अवसर पर मौजूद उपमहाप्रबंधक शांतनु पेंडसे ने कहा कि 'टच इन' शाखा से लोगों को खाता खोलने में खराब होने वाले समय से मुक्ति होगी।
- बैंक अधिकारियों के अनुसार, इन टच मशीन के माध्यम से 5 से 10 मिनट में बैंक अकाउंट खुल जाएगा।
- खाता खुलते ही एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, कैश जमा करने निकालने, पासबुक एंट्री आदि सुविधाओं का लाभ लिया गया।
अन्य स्थानों पर भी खुलेंगी शाखा
- एसबीआई के जीएम अजित सिंह ने इस अवसर पर कहा कि देशभर में 'टच इन' शाखाएं खोली जा रही हैं।
- बैंक का फोकस है कि लोगों को बेहतर सुविधाओं के साथ कम समय में उनका कार्य किया जाए।
- इसी क्रम में बैंक  पेपरलेस कामकाज पर ध्यान देने के लिए मशीनों से कामकाज को बढ़ावा दे रहा है।
- इससे लोगों के समय की तो बचत होगी ही, साथ अपनी वह अपनी सुविधा के अनुसार बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
- उन्होंने बताया कि जल्द ही शहर में और भी कई स्थानों पर इन टच शाखाएं खोली जाएंगी।

You may like these posts

Post a Comment

Thanks For Connecting With Us