मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC10 पर भारी छूट की जानकारी मिली है जिसमे पता चला है कि एचटीसी ने इस स्मार्टफोन पर 10,000 रुपए की बड़ी कटौती कर दी है। जिसके चलते इस स्मार्टफोन को अब 42,990 रुपए खरीदा जा सकता है।
इससे पहले HTC10 स्मार्टफोन को 52,990 रुपए में लांच किया गया था। जिसके बाद अब इस पर 10,000 रुपए की बड़ी कटौती की गयी है। जिसे आप कम कीमत में खरीद सकते हो।
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो HTC10 स्मार्टफोन में ,5.2-इंच की क्वाड HD सुपर LCD 5 डिस्प्ले के साथ स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4GB रेम, 32GB इंटरनल स्टोरेज, एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
कैमरे की बात करे तो इसमें 12 MP अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे में सोनी Exmor R IMX377 इमेज सेंसर होए के साथ OIS और लेज़र-असिस्टेड ऑटोफोकस और f/1।8 लेंस भी दिया गया है जो 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 3000mAh की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ दी गयी है।