नई दिल्ली (29 दिसंबर): नोटबंदी के बाद लोगों की नौकरियां चली गई हैं और बिजनेस भी मंदा चल रहा है। ऐसे में न्यूज 24 आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगा, जिससे आप महीने में लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं, वो भी बिना टेंशन के।
व्हाइट लेबल ATM की फ्रेंचाइजी लेकर या उसके डिस्ट्रिब्यूटर बनकर आप हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। पब्लिक और प्राइवेट बैंकों के अलावा इंडिकैश, मुत्थुट और इंडिया वन जैसी कंपनियां व्हाइट लेवल एटीएम की सर्विस उपलब्ध कराती हैं। ये कंपनियां एटीएम लगवाने का भी मौका देती हैं। इन कंपनियों के एटीएम उनकी तय शर्तों को पूरा कर लगवाए जा सकते हैं।
मुथूट दे रही है ATM लगवाने का मौका
ये हैं नियम व शर्तें...
- मुथूट ATM लगवाने के लिए 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए।
- यह स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होना चाहिए।
- यहां आपको 27×7 पावर सप्लाई सुनिश्चित करनी होगी।
- हर दिन न्यूनतम करीब 100 एटीएम ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए।
- वीसैड इन्स्टालेशन के श्लिए सपाट कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
- पब्लिक के लिए साफ-सुथरा माहौल होना चाहिए।
- मुथूट एटीएम के लिए वेबसाइट पर एक पर्सनल डिटेल का फॉर्म भरकर भेजना होगा।
- साइट की फोटो भी फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी।
- आपको लोकेशन का एक 30-35 सेकंड का वीडियो बनाकर भेजना होगा। जिसका साइज 40 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
टाटा इंडिकैश की भी ले सकते हैं फ्रेंचाइजी...
- टाटा इंडिकैश शहरों और कस्बों में एटीएम लगाने की फ्रेंचाइजी देती है। आप अपनी दुकान में भी एटीएम लगवा सकते हैं। जाएं http://www.indicash.co.in/files/presentation_on_indicashatm_franchisee.pdf पर
ये हैं नियम व शर्तें...
- टाटा इंडिकैश लगवाने के लिए 60-100 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए।
- रोलिंग शटर के साथ 10 एमएम केबल (1केवीए) के साथ परमानेंट पावर सल्पाई होनी चाहिए।
- वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट चाहिए।
- स्पेस ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए साथ ही सामने पार्किंग के लिए जगह होनी चाहिए।
- दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए।
- इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए।
- एटीएम लगाने पर टाटा इंडिकैश द्वारा आपको रेंट नहीं दिया जाता।
- कंपनी एटीएम में होने वाली हर ट्रान्जेक्शन का कमीशन देती है।
- जितना अधिक ट्रान्जेक्शन होगा, उतना अधिक कमाई होगी।
- आपको हर महीने कंपनी को मेंटीनेंस, कैश लोडिंग और होल्डिंग चार्ज के तौर पर मंथली फीस देनी होगी।
इंडिया वन एटीएम...
- इंडिया वन एटीएम लगवाने के लिए गुड विजिबिलिटी पर जगह होनी होना चाहिए।
- पावर सल्पाई होनी चाहिए।
- कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिहाज से अच्छी जगह पर स्पेस होना बेहतर होगा।
- ज्यादा जानकारी के लिये यहाँ पढ़े