अब बैंकिंग का उपयोग में पैसे नहीं लगेगा
चरण 1 : यूजर आईडी, डिफाल्ट एमपिन तथा एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त करने हेतु 9223440000 पर एसएमएस MBSREG भेजें।
चरण 2 : यदि चैनल एप्लीकेशन आधारित है तो प्राप्त लिंक का प्रयोग करते हुए स्टेट बैंक फ्रीडम एप्लीकेशन को डाउनलोड करें अथवा मोबाइल पर https://mobile.onlinesbi.com ब्राउज करें। मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए click here पर क्लिक करें।
चरण 3 : चयनित परिचालन विधि के आधार पर एप्लीकेशन/वैप/ एसएमएस भेजने के माध्यम से डिफाल्ट एमपिन को बदलें।
चरण 4 : नीचे दिए गए किसी भी विकल्प के माध्यम से तत्काल पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
विकल्प 1 : इंटरनेट बैंकिंग सेवा पर लॉगइन करें। सबसे ऊपर e service टैब पर क्लिक करें, स्टेट बैंक फ्रीडम सिलेक्ट करते हुए निर्दिष्ट चरण पूरे करें।
विकल्प 2 : स्टेट बैंक के किसी भी एटीएम पर स्टेट बैंक एटीएम सह डेबिट कार्ड का प्रयोग करते हुए एक्टीवेट करें।
‘ Mobile Registration > Mobile Banking Registratio>Registration ‘ चुनें तथा बैंक के पास पहले से ही रजिस्टर्ड 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
विकल्प 3 : तत्काल एक्टीवेशन के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म मूल शाखा (होम ब्रांच) को
net banking से क्या कर सकते है?
नेटबैंकिंग से वह सभी काम कर सकते हो जो आप बैंक में जाकर कर सकते हो और उससे ज्यादाअपने account की शेष राशि कीजानकारी ले सकते हो , मोबाइल , dth rechatge कर सकते हो। इससे आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में रूपये भेज सकते हो। आप जितनी चाहे उतनी पुरानी स्टेटमेंट देख सकते हो । इसमें rd , fd घर बेठे खुलवा सकते हो और बन्द करा सकते हो।इसको mobile पर भी चला सकते हो। ऑनलाइन खरीददारी का pamenet करना । लोन का विवरण देखना आदि
इंटरनेट बैंकिंग कैसे करे
इंटरनेट बैंकिंग करना बहुत ही सरल हे।इसके लिए आप smartphone होना जरुरी हे। आप का अकाउंट बैंक में होना चाहिए अगर आपके पास account नही हे तो account खुलवाना है। आप का जिस bank me account हे। उस बैंक की नेटबैंकिंग की सुविधाये ले सकते हो। आप बैंक में अकाउंट खुलवाते हो तोबबहुत से बैंक उसके साथ ही इसका password देते हे अगर नही आया तोआप अपनी बैंक की wapsite पर जाकर इसका password जनरेट करना हे और आप इस प्रकार से सभी फायदे ले सकते हो ये आपके ऊपर निर्भर करता हे।
नेट बैंकिंग किनके लिए हे ज्यादा जरूरी।
नेट बैंकिंग एक ऐसी बैंकिंग जो की सबके लिए जरूरी हे। पर यह उनके लिए खास जरूरी हे जो हमेशा shopping करता हे और जो ऑनलाइन mobile Recharge करते है। नेटबैंकिंग उनके लिए भी जरूरी हे जिनके बैंक में रोज लेंन देंन होता हे क्योकि netbanking के माध्यम से बैंक अकाउंट की सारी जानकारी मिल जाती है। जेसे आज बैंक अकाउंट में आज कितनी लेंन देंन हुई। किसी को भी किसी भी समय पैसे भेज सकते हे आदि कार्यो में उपयोग ले सकते है।
इन्टरनेट बैंकिंग करते समय क्या क्या सावधानी रखनी है।
इन्टरनेट बैंकिंग के लिये आपका पासवर्ड किसी को नही बताएं।Netbanking का link हमेशाbank की wapsite पर जाकर ही open करेइन्टरनेट बैंकिंग करने के बाद आप अपना अकाउंट “logout” करना।मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जरुर बैंक मे जरूर बताये।बैंक से online translation के दौरान आपके मोबाइल में otp भेजता हे आप इस otp को कभी भी गलत मत डालना नही तो आपका account बैन हो सकता है।आपका account जिस baink में हे आप उस बैंक का apps play Store से भी download कर सकते हो। अब सभी बैंक अपना apps बनाते हे, apps में आपको काफी सारी सुविधा मिल जाती हे।अब समय बदल रहा हे और समय के साथ तकनीक भी बदल रहि हे। पर अभी भी हमारे देश में आधे से ज्यादा लोग नई तकनीक का इस्तेमाल नहीं करते हे और पुराने तरीके से ही काम करते हे। पर नई पीडी के बच्चे उस तकनीक को समझकर उसका इस्तेमाल भी कर रहे हे। जब भी में बैंक जाता हु वंहा पर में लोगो को रुपए जमा कराने व निकालने के लिए लम्बी लाइन लगाये देखता हु। और उनमे से कुछ लोग पेन मांगते रहते हे और कुछ फॉर्म और स्लिप भरवाते रहते हे। और दिमाग तब हिल जाता हे तब में लोगो को बैंक की पासबुक में एंट्री करवाने के लिए लम्बी लाइन लगाये देखता हु। और ऊपर से एंट्री करने वाला printer आधे टाइम खराब पड़ा रहता हे इससे तो लोगो की परेशानी और बढ़ जाती हे पर अब उस बैंक ने इस समस्या को देखते हुये एक अलग से ऑटोमेटिक एंट्री करने वाली मशीन लगा दी हे जो बिलकुल atm मशीन की तरह ही हे। बैंक वालो ने सभी पसबूको पर बार कोड लगा दिए हे। अब जब भी एंट्री करवानी हो पासबुक को उस मशीन में डालो और स्क्रीन पर press करो आपकी एंट्री हो जायेगी। अब उस बैंक में एंट्री करवाने वाले लोगो की लाइन नहीं लगती हे। और बैंक वालो का भी काम सरल हो गया हे। यह हे तकनीक का कमाल, जब पहली बार भारत में atm मशीन आई थी तब लोगो को लगा यह तो बहुत मुश्किल काम हे पर आज लोग आसानी से atm मशीन का इस्तेमाल कर रहे हे। वेसे ही यह एंट्री मशीन भी जल्द ही सभी बैंको में उपलध होगी। तकनीक के इस्तेमाल से आप अपने बैंक के कामो को सरल बना सकते हो जेसेअब बैंकिंग का उपयोग में पैसे नहीं लगेगा