Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Test link

कर्मचारी ओने एडवांस माँ हैप्पी न्यू ईयर ,सरकारी कर्मचारी ओने हैवे प्लॉट माटे नहीं पण आखा एपार्टमेंट माटे जग्या अपश सरकार

1 min read

सरकारी कर्मचारी ने एडवांस माँ हैप्पी न्यू ईयर

स्‍वर्गीय श्री के सन्‍थानम की अध्‍यक्षता में गठित भ्रष्‍टाचार निरोधक समिति की सिफारिशों के आधार पर लोक सेवाओं में सत्‍यनिष्‍ठा बनाए रखने की दृष्टि से सरकारी कर्मचारियों के आचरण नियमों को संशोधित किया गया और केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आचार संहिता बनाते हुए केन्‍द्रीय सिविल सेवाएं (आचरण) नियमावली, 1964 अधिसूचित की गई ।

केन्‍द्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियमावली, 1964 का द्विभाषिक संस्‍करण 1986 में प्रकाशित किया गया था और तब से अब तक इसका कोई संस्‍करण प्रकाशित नहीं हुआ है । इसी बीच नियमों के कई उपबंध संशोधित किए गए हैं और अनेक  स्‍पष्‍टीकरण भी जारी किए गए हैं ।

अत: इसका एक अद्यतन संस्‍करण प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है ।तथापि, यह नियम पुस्‍तक एक मार्गदर्शक मात्र है और जहां तक विभिन्न नियमों के अंतर्गत उल्लिखित विभिन्‍न सरकारी आदेशों के वास्‍तविक रूप में लागू होने का संबंध है, उससे संबद्ध कार्यालय ज्ञापन को देखा जाए ।
.        इसमें यदि कोई त्रुटि रह गई हो तो उसके निवारण और अन्‍य सुधारों के लिए सुझावों का सदैव स्‍वागत है ।

सरकारी कर्मचारी ने एडवांस माँ हैप्पी न्यू ईयर

You may like these posts

Post a Comment

Thanks For Connecting With Us