इस कार्यक्रम की संकल्पना मुख्यतः साधारण जनता को कम्प्यूटर साक्षरता हासिल करने का अवसर प्रदान करने और उसके फलस्वरूप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में पीसी का प्रसार तेजी से बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के उपरान्त व्यक्ति अपने व्यक्तिगत/व्य़ावसायिक पत्र तैयार करने, इंटरनेट (वेब) पर सूचना देखने, मेल प्राप्त करने और भेजने, व्यावसायिक प्रस्तुतीकरण तैयार करने, छोटे डेटाबेस तैयार करने आदि के मूलभूत प्रयोजनों से कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे छोटे व्यावसायिक समुदायों, गृहिणियों आदि को कम्प्यूटर का प्रयोग करके अपने छोटे लेख तैयार करने तथा प्रौद्योगिकी के विश्व का उपभोग करने में सहायता मिलेगी। अतः इस पाठ्यक्रम को अधिक व्यवहार उन्मुखी बनाया गया है।
पात्रता:
विद्यार्थी नाइलिट सीसीसी परीक्षा में निम्नलिखित तीन माध्यमों से बैठ सकते हैँ और प्रत्येक से संबंधित पात्रता की शर्तें नीचे दी गई है :
· सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति प्राप्त नाइलिट द्वारा अनुमोदित संस्थानों द्वारा प्रायोजित विद्यार्थी - इसके लिए किसी शैक्षिक अर्हता की आवश्यकता नहीं है;
· सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों/महाविद्यालयों द्वारा प्रायोजित विद्यार्थी जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट से एक अनूठी पहचान संख्या प्राप्त हुई है - इसके लिए किसी शैक्षिक अर्हता की आवश्यकता नहीं है;
· सीधे आवेदक (प्रत्यायित पाठ्यक्रम में अध्ययन किए बिना अथवा किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय/महाविद्यालय से प्रायोजित हुए बिना) - इसके लिए किसी शैक्षिक अर्हता की आवश्यकता नहीं है।