Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Test link

अमेजिंग न्यूज:- 500 रुपये की नॉट की क्वॉलिटी खराब देखे याहा सिर्फ एक धुलाई में 500 की नॉट की क्या हालात हुई

1 min read

पांच सौ की नई करेंसी की क्वालिटी को लेकर ऐसी चौंकाने वाली बात सामने आई है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

यह वाकया तब हुआ जब एक व्यक्ति भूलवश पांच सौ की नई करेंसी का नोट पैंट की जेब में रखकर भूल गया और वह पैंट धुलने के लिए धुलाई मशीन में चली गई।

धुलाई मशीन से निकलकर जब पैंट बाहर आई तो जो नोट की जो तस्वीर सामने आई उसने पांच सौ ने नए नोट की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल उठा दिया है। पांच सौ के नए नोट का रंग उतर गया था। नोट पर अंकित गांधी जी और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और अन्य अक्षर धुंधले हो चुके थे।

ऋषिकेश के हरिधाम कॉलोनी, वीरभद्र निवासी पिंकेश सैनी ने जब धुलाई के बाद नोटों की यह हालत देखी तो वह बिल्कुल हैरान रह गए। वहीं, पैंट में पड़े सौ रुपये के नोट बिल्कुल सही हालत में मिले हैं।

पिंकेश सैनी ने बताया कि गलती से उनकी पैंट की जेब में पांच सौ का नया नोट व कुछ सौ के नोट छूट गए थे। वाशिंग मशीन धुलाई के बाद पांच सौ के नोट की सूरत बिल्कुल बदल गई है। इसके बावजूद सौ रुपये के सभी नोट सही हालत में मिले। पांच सौ के नोट पर अंकित अक्षर आदि सबकुछ काफी धुंधला हो चुका है।

You may like these posts

Post a Comment

Thanks For Connecting With Us