Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Test link

बिग न्यूज:-रिजर्व बैंक लाएगा 50 का नया नोट, बन्ध नहीं होंगे पुराने नॉट,ये नोट ऐसे होगा अलग देखे 50 का नया नॉट

2 min read

आरबीआई लॉन्च करेगी नए 50 रुपये का नॉट

500 और 2000 रुपये का नया नोट लाने के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 50 रुपये का भी नया नोट लाने जा रहा है। रिजर्व बैंक ने सोमवार को घोषणा की कि वह जल्द ही 50 रुपये के नए सीरीज के नए नोट लाएंगे। हालांकि आरबीआई ने साफ कर दिया है कि वह 50 रुपये के पुराने नोट बंद नहीं करेंगे। 

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान लाइव
टीमआरबीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 50 रुपये के जो नए नोट छापे जाएंगे और हर नंबर नंबर पैनल पर L लेटर होगा और इन नोटों का नंबर पैनल आरोही अंकों में होगा अर्थात पहला अक्षर सबसे छोटा और उसके बाद के अक्षर उससे बड़े होते जाएंगे। इन नोटों पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे
इतना ही नहीं उन नोटो पर प्रिंटिंग ईयर 2016 छाप होगा। रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि 50 रुपये के पुराने नोट बंद नहीं होंगे और वह पहले की तरह ही लीगल टेंडर रहेंगे। गौरतलब है कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि अगले दिन से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे।

रिजर्व बैंक ने बताया कि आठ नवंबर को जब नोटबंदी का ऐलान किया गया था तो बैंक के पास 2,000 रुपये के 4.94 लाख करोड़ रुपये थे। यह पाबंदी लगाये गये लगभग 20 लाख करोड़ रुपये का एक चौथाई था।मुंबई के कार्यकर्ता अनिल गलगाली को सूचना के अधिकार कानून के तहत रिजर्व बैंक से मिले जवाब के अनुसार, आठ नवंबर को उसके पास 9.13 लाख करोड़ रुपये के 1,000 रुपये के नोट तथा 500 रुपये के 11.38 लाख करोड़ रुपये थे।

केंद्रीय बैंक के अनुसार उसके पास आठ नवंबर को 2,000 रुपये के 247.3 करोड़ नोट थे जिसका मूल्य 4.94 लाख करोड़ रुपये था।दिलचस्प बात यह है कि रिजर्व बैंक ने नौ नवंबर से 19 नवंबर के बीच बैंकों को नोटों के वितरण के बारे में आरटीआई कानून की धारा 8 (1) (जी) का हवाला देते हुए जानकारी देने से मना कर दिया।
इस धारा के तहत सार्वजनिक प्राधिकरण जानकारी देने से मना कर सकता है क्योंकि इसके खुलासे किसी व्यक्ति का जीवन या सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
आरबीआई लॉन्च करेगी नए 50 रुपये का नॉट

You may like these posts

Post a Comment

Thanks For Connecting With Us