पेटीएम का नया ऑफर जाने कैसे
पीएम मोदी के 8 नवंबर की 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बैन करने की घोषणा के बाद कैशलेस इकॉनमी की ओर सरकार कदम-दर-कदम बढ़ा रही है। इसके लिए डिजिटल पेमेंट को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। पहले से ही मार्कीट में सक्रिय पेटीएम को 8 नवंबर के बाद से जोरदार मुनाफा हुआ है। पेटीएम अपने बिजनेस ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए कई तरह के पैंतरे अपना रही है।
इससे उत्साहित कंपनी ने अब 1 करोड़ रुपए का ग्रेंड प्राइज जीतने का मौका दिया है। कंपनी की ओर से नियम और शर्त भी पेश की गई है।
नियम और शर्त
पेटीएम कस्टमर या पेटीएम यूज करने वाले मर्चेंट को मिल सकता है 1 करोड़ रुपए का ग्रांड प्राइज। मर्चेंट को अनऑर्गेनाइज्ड मर्चेंट होना चाहिए न कि इंस्टीट्शनल मर्चेंट्स। विजेता का चयन लक्की ड्रॉ के जरिए होगा। तमिलनाडु को छोड़ भारत में कही भी 1 दिसंबर 2016 से 31 मार्च 2017 के बीच किए गए ट्रांजैक्शन लक्की ड्रॉ के लिए योग्य है (जितना ज्यादा आप ट्रांजैक्शन करते हैं उतना ही आपका जीतने का चांस है)। टैक्स काटने के बाद प्राइज मनी मिलेगी। परिणाम का ऐलान अप्रैल 2017 को होगा। पेटीएम के पास बिना पूर्व जानकारी के नियम और शर्त को बदलने का अधिकार है।
दूसरा ऑफरः 1 लाख यूजर्स के पास 1 करोड़ रुपए के इनाम जीतने का मौकाइस इनाम के लिए यूजर्स कस्टमर्स के साथ-साथ व्यापारियों को भी रेफर कर सकते हैं। केवल अनऑर्गेनाइज्ड और प्रॉपराइटरशिप व्यापारी ही इसके लिए योग्य हैं। इस इनाम में फोन, बाइक, लैपटॉप, मोटरसाइकिल, कैमरा, मिकसर, पेटीएम कैश आदि शामिल हैं। इनाम की कुल कीमत 1 करोड़ रुपए होगी। इसका चयन लक्की ड्रॉ से होगा। इसमें भी तमिलनाडु को छोड़ भारत में कही भी 1 दिसंबर 2016 से 31 मार्च 2017 के बीच किए गए ट्रांजैक्शन लक्की ड्रॉ के लिए योग्य है। प्राइज मनी टैक्स काटने के बाद मिलेगी। परिणाम का ऐलान अप्रैल 2017 को होगा।
तीसरा ऑफरः 10 हजार वालन्टीर्स को 2100 स्कॉलर्शिपअवॉर्ड को पेटीएम कैश के तौर पर दिया जाएगा। डिजिटल पेमेंट्स प्रोमोटिंग पर काम करने, पेटीएम के बारे में जानकारी देने और पेटीएम के जरिए व्यापारियों को पेमेंट्स के लिए जोड़ने के आधार पर अवॉर्ड और सर्टिफिकेट्स दिए जाएंगे। प्रत्येक जिले में कम से कम 10 वालन्टीर्स को स्कॉलर्शिप और सर्टिफिकेट्स दिए जाएंगे। परिणाम का ऐलान अप्रैल 2017 को किया जाएगा। पेटीएम के पास बिना पूर्व जानकारी के नियम और शर्त को बदलने का अधिकार है।
पेटीएम का नया ऑफर जाने कैसे