यात्री सुविधाओं के विकास की पटरी पर भारतीय रेलवे ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। बीते साल कई बड़ी दुर्घटनाओं के कारण छवि को जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए अब कदम उठाए जा रहे हैं। आने वाले साल में आप रेलवे में कुछ बड़े बदलावों को महसूस करने की उम्मीद कर सकते हैं। भारतीय रेलवे अगले साल छोटी बड़ी कई सुविधाओं को शुरू कर रही है, जिससे यात्रियों का सफर सुरक्षित और सुकूनदायक रहे। इन सबके बावजूद अगर यात्री को किसी तरह का नुकसान उठाना पड़ता है तो उसकी वाजिब भरपाई करने की कोशिश भी होगी। आइए जानतें हैं रेलवे अपने पैसेंजर को नए साल में और क्या-क्या सुविधा देने जा रही है…..

अब मुआवजा राशि 4 लाख की बजाय 8 लाख रुपए
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक वैध टिकट पर ट्रैवल करने वाले पैसेंजर की ट्रेन एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर उसके परिजनों को मिलने वाली मुआवजा राशि 4 लाख रुपए की बजाय 8 लाख रुपए होगी। इसके अलावा ट्रेन एक्सीडेंट में अगर किसी व्यक्ति के चेहरे पर गंभीर चोटें आती हैं या एक्सीडेंट के दौरान कोई रेल पैसेंजर दिव्यांग हो जाता है, तो वह भी 8 लाख रुपए की मुआवजा राशि का हकदार होगा। घायलों और मृतकों के परिजनों को ये राशि रेलवेज क्लेम ट्रिब्यूनल (आरसीटी) के जरिए मिलेगी।